अब सांस की मदद से की जा रही कोविड-19 की टेस्टिंग, अमेरिका में आपात उपयोग के लिए FDA से मांगी अनुमति

By: Ankur Tue, 13 July 2021 2:23:50

अब सांस की मदद से की जा रही कोविड-19 की टेस्टिंग, अमेरिका में आपात उपयोग के लिए FDA से मांगी अनुमति

कोरोना की जांच कई तरीकों से की जा रही हैं जिसमें RTPCR या एंटीजन टेस्ट शामिल हैं। लेकिन देखा जा रहा हैं की कई देशों में अब सांस की मदद से भी कोविड-19 की जांच की जा रही हैं। इसका एक नजारा देखने को मिला था नीदरलैंड में मई महीने में जहां आयोजित एक संगीत कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे कई देशों के संगीतकारों की सांस की जांच स्टेज पर जाने से पहले की गई। जिनकी जांच रिपोर्ट नेगेटिव आई उन्हें ही कार्यक्रम में भाग लेने की अनुमति मिली। ओहायो विश्वविद्यालय के अध्ययनकर्ताओं ने अमेरिका में आपात उपयोग के लिए सांस की जांच करने वाले अपने उपकरण को अनुमति प्रदान करने के लिए एफडीए के पास आवेदन किया है।

एक पानी की बोतल के आकार के उपकरण स्पायरोनोज से सांस में मौजूद उन रासायनिक तत्वों की पड़ताल की गई जो कोरोना वायरस होने का संकेत दे सकें। स्पायरोनोज को आज विश्व के कई देशों में कोविड-19 की जांच के लिए इस्तेमाल किया जा रहा है। सिंगापुर के स्वास्थ्य विभाग ने भी अपने देश की दो कंपनियों ब्रीदोनिक्स और सिल्वर फैक्ट्री टेक्नोलॉजी के बनाए ऐसे ही उपकरणों के इस्तेमाल की अनुमति दे दी है। विशेषज्ञों के अनुसार कोविड-19 मरीजों की सांस में मेथेनॉल का स्तर नीचे पाया जाता है। यह संकेत है कि वायरस ने उसके पेट के सिस्टम को प्रभावित किया है। यह मरीज में कोरोना की पुष्टि कर सकता है। इंग्लैंड के लॉगबोरो विश्वविद्यालय के केमिस्ट पॉल थॉमस दावा करते हैं कि आज सांस से कोई रोग की पुष्टि संभव है इसमें इस्तेमाल हो रहे नए उपकरण तेजी से जांच करते हैं और इनसे दर्द भी नहीं होता।

कुछ विशेषज्ञों के अनुसार, सांस से संक्रमण या बीमारी की पुष्टि कई वजहों से मुश्किल है। अगर व्यक्ति ने कुछ ऐसा खाया है जो उसकी सांस में निकल रहे रसायनों में बदलाव कर दे, तो बीमारी छिपी रह सकती है। धूम्रपान और शराब सेवन करने वालों में भी इस विधि से जांच मुश्किल है। इस तकनीक को और विकसित होने के लिए और अध्ययन की जरूरत है।

ये भी पढ़े :

# दुनिया के 25 शहर बन रहे धरती पर जहरीली हवा फैलाने के जिम्मेदार, इनमें से 23 चीन के

# राज कौशल के निधन के बाद मंदिरा बेदी को संभालती नजर आईं मौनी रॉय, गले लगाते हुए शेयर की फोटो

# इस देश में बेचा जा रहा हैं अनोखा बर्गर जिसकी कीमत हैं लाखों में, वजह कर देगी हैरान

# ब्रिटेन के हेल्थ डिपार्टमेंट की स्टडी में खुलासा - कोरोना के पुराने वैरिएंट के मुकाबले डेल्टा कम घातक

# बढ़ रही हैं अथिया शेट्टी और लोकेश राहुल की नजदीकियां! दोनों ने इंग्लैंड में कॉमन फ्रेंड के साथ शेयर की फोटो

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com